इटावा में प्रशासन ने अपराधिक गतिविधियों से जुड़े दो भाइयों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गैंगस्टर एक्ट के तहत दोनों भाइयों के 1.13 करोड़ रुपये की कीमत के दो मकानों को कुर्क कर लिया गया है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा के अनुसार, इन्द्रपाल यादव और अशोक यादव के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज किया गया था। दोनों फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र के अशोक नगर पश्चिम में रहते हैं। मूल रूप से ये भाई चौबिया थाना क्षेत्र के मोहनपुर राहिन गांव के रहने वाले हैं। जांच में पाया गया कि दोनों भाइयों ने अपराधिक गतिविधियों से अवैध संपत्ति अर्जित की है। जिलाधिकारी अवनीश राय के आदेश पर शनिवार को कार्रवाई की गई। इन्द्रपाल यादव का मकान नंबर 388 जिसकी कीमत 58.53 लाख रुपये है और अशोक यादव का मकान नंबर 840 जिसकी कीमत 55.18 लाख रुपये है, को कुर्क किया गया। कार्रवाई में नायब तहसीलदार डॉ. प्रीती सिंह, हल्का लेखपाल अभिनव चौहान और सिविल लाइंस थाना प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह की टीम शामिल रही।