इटावा के भरथना इलाके में पंचवटी के सामने एक दरोगा को बेकाबू दूध टैंकर ने रौंदा दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद दूध टैंकर चालक घटनास्थल से फरार हो गया। ऑन ड्यूटी दरोगा की मौत के बाद पुलिस के सभी अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। बाइक की टक्कर से गिरे, टैंकर ने रौंदा बता दें कि दरोगा रहीश पाल अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से ड्यूटी के लिए कस्बा की ओर जा रहे थे। एक मोटरसाइकिल वाले से मामूली से टक्कर होने के बाद वह गिर गए। इसी बीच तेज गति से आ रहे दूध टैंकर ने उसे रौंदा दिया। हादसे के बाद दूध टैंकर चालक वाहन छोड़कर घटना स्थल से फरार हो गया। ऐसा कहा जा रहा है कि दूध का टैंकर भरथना की ओर से इटावा की ओर आ रहा था। लेकिन उसकी स्पीड बहुत तेज थी, जिसकी चपेट में आने से दरोगा की मौत हुई है। ऑन ड्यूटी दरोगा की मौत के बाद पुलिस हमले में हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंचे आलाधिकारी घटनास्थल पर भरथना के पुलिस उपाधीक्षक अतुल प्रधान, इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह समेत सभी पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। जिन्होंने टैंकर के नीचे फंसे दरोगा के शव को बाहर निकाला। इस हादसे के कारण काफी देर तक आवागमन बंद भी रहा है।