इटावा के भरथना की ओर से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने मारुति कार में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में चार लोग घायल हो गए। राहगीरों ने कार में सवार घायलों को बाहर निकाला। घटना की जानकारी पर इकदिल पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जानकारी के मुताबिक बुधवार रात करीब साढ़े 7 बजे इकदिल थाना क्षेत्र के चुटबहन मंजुला पेट्रोल पंप के पास भरथना की ओर से आ रही अनियंत्रित प्राइवेट बस ने इटावा से औरैया जा रही कार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में चार कार सवार घायल हो गए। जिसमें पति पत्नी और दो बच्चियां शामिल है। घटना स्थल पर पहुंचे लोगों ने कार में मौजूद सभी घायलों को बाहर निकाला और इकदिल पुलिस को सूचना दी। सभी घायलों को प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है। पुलिस की ओर से बताया गया है कि इस हादसे में सत्येंद्र यादव पुत्र राजेंद्र सिंह अपनी गाड़ी मारुति सुजकी यूपी 78 EW 9080 गाड़ी से इटावा की तरफ से भरथना की तरफ जा रहा था। जिसका इटावा भरथना रोड पर मंजुला पेट्रोल पंप के सामने प्राइवेट बस यूपी 82 T 8008 से एक्सीडेंट हो गया है। देखें 4 तस्वीरें… कार में चार लोग सवार थे 40 सत्येंद्र यादव पुत्र राजेंद्र सिंह, 35 रूबी देवी पत्नी सत्येंद्र यादव, 10 परी कुमारी पुत्री सत्येंद्र यादव, 7 मिस्टी कुमारी पुत्री सत्येंद्र यादव निवासी ग्राम बरके पूर्वा थाना बिधूना जिला औरैया के निवासी हैं। जिनके हल्की चोट आई है। सभी को प्राइवेट वाहन के द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने दोनों ही दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया है। हादसे में घायल हुए व्यक्तियों में 40 वर्षीय सत्येंद्र यादव, उनकी पत्नी 35 वर्षीय रूबी देवी, और उनकी दो बच्चियां 10 वर्षीय परी कुमारी और 7 वर्षीय मिस्टी कुमारी शामिल हैं। सभी घायल मामूली रूप से घायल हुए और उन्हें प्राइवेट वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। इकदिल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा और दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस हादसे को लेकर बताया कि यह टक्कर इटावा भरथना रोड पर हुई, जिसमें कार और बस दोनों की भारी क्षति हुई है।