Drishyamindia

इटौंजा में खाद लेने जा रहे युवक से लूटपाट:बदमाशों ने लाठी-डंडों से पीटकर छीनी सोने की चेन और नकदी, FIR दर्ज

Advertisement

लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम को एक युवक के साथ लूटपाट की वारदात सामने आई है। हरदा चौराहे के पास खाद लेने जा रहे युवक को कुछ बदमाशों ने लाठी-डंडों से पीटकर उससे सोने की चेन और नकदी लूट ली। लोहे की रॉड से हमला कर दिया पीड़ित सरवन (20) ने बताया कि वह अपने गांव अकड़रिया कलां से खाद खरीदने के लिए हरदा चौराहे जा रहा था। इसी दौरान अकड़रिया खुर्द के बउआ (महेश का पुत्र), सतेंद्र और कुछ अन्य अज्ञात लोगों ने उसे रोका। आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की और फिर लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में सरवन गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी मौके से फरार हो गए बदमाशों ने घायल सरवन के गले से सोने की चेन और जेब में रखे 5 हजार रुपए छीन लिए। इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने गुरुवार दोपहर को इटौंजा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सरवन का मेडिकल परीक्षण कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के अनुसार, नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े