Drishyamindia

इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल ने बताई बारीकियां:जब्ती के लिए विशेष अनुमति आवश्यक; व्यापारिक प्रतिष्ठान पर ही हो सकता है सर्वे

कानपुर क्लब में इनकम टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल (ITAT) लखनऊ के ज्यूडिशियल मेंबर सुधांशु श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। बार के पूर्व अध्यक्षों और वरिष्ठ सदस्यों ने सुधांशु श्रीवास्तव का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने कानपुर में समय-समय पर ट्रिब्यूनल बेंच की कैंपेनिंग की मांग पर सकारात्मक आश्वासन दिया। कानपुर क्लब में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जब्ती के लिए विशेष अनुमति आवश्यक
कार्यक्रम का मुख्य वक्ता एडिशनल सीआईटी डीआर इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल संजीव कृष्ण शर्मा ने सर्वे के विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि सर्वे का मुख्य उद्देश्य मौके पर जाकर वैधानिक साक्ष्य एकत्रित करना है। सर्वे केवल व्यापारिक समय में और आयकर अधिनियम के तहत अधिकृत व्यक्तियों द्वारा ही किया जा सकता है। खाता बहियों की जब्ती के लिए विशेष अनुमति आवश्यक है। कार्य कुशलता बढ़ाने पर जोर
अध्यक्ष नरपत जैन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। स्किल डेवलपमेंट कमेटी प्रमुख नवीन भार्गव ने कार्य कुशलता बढ़ाने पर जोर दिया। महामंत्री शैलेश शर्मा ने सभा का संचालन किया। दिनेश चंद्र शुक्ला ने मुख्य अतिथि का परिचय कराया। कार्यक्रम का समापन उपाध्यक्ष अजय कुमार अग्रवाल के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। कार्यक्रम में ये प्रमुख रूप से रहे मौजूद
टैक्स की गोष्ठी में मुख्य रूप से राजीव मेहरोत्रा बीएल द्विवेदी, एसएम जौहरी, सुनील त्रिवेदी, संतोष कुमार गुप्ता, सुधींद्र जैन, शरद शेखर श्रीवास्तव, अजय गोयल, योगेंद्र अरोड़ा, स्वर्णिम गुप्ता, गोविंद कृष्ण, आशीष जौहरी, आनंद सिंह और रंजीत सिंह आदि मौजूद रहे। ITAT के समक्ष अपील पर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर की गई चर्चा
1. अपील के लिए बनाए गए ग्राउंड अत्यंत संक्षिप्त होने चाहिए।
2. जिरह करते समय तथ्यों को दोहराना नहीं चाहिए।
3. यदि कोई सवाल पूछा जाता है तो बड़े ठंडे दिमाग से उनका जवाब देना चाहिए।
4. बेंच की भावनाओं के अनुरूप कार्य करना चाहिए।
5. बेंच की कार्रवाई को ध्यान से सुनना चाहिए जिससे आपको और अनुभव होगा।
6. पेपर बुक कैसे की सिनॉप्सिस आपके सामने होना चाहिए।
7. कैसे को हियरिंग के दिन पूरा पढ़ना चाहिए।
8. तथ्यहीन बातें न कहे।
9. कैसे को रिसर्च करके जाएं कि ऐसे ही केस में पहले किस प्रकार के आदेश जारी किए गए हैं।
10. अपने सारे बिंदुओं को पूरा बताएं कभी हिचकिचाए नहीं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े