Drishyamindia

इविवि की पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता सड़क हादसे में जख्मी:ऋचा सिंह की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, नए पुल पर हादसा, दो अन्य जख्मी

Advertisement

प्रयागराज के नए यमुना पुल पर बुधवार देर रात सड़क हादसे में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व भाजपा प्रवक्ता ऋचा सिंह बाल-बाल बच गईं। पीछे से मिनी ट्रक ने ऋचा सिंह की ब्रेजा कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीछे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। ऋचा सिंह एयरबैग खुलने की वजह से साफ बच गईं। हालांंकि उन्हें मामूली चोट लगी है।
पीछे कार में सवार उनके समर्थक आशुष जख्मी हो गए। ड्राइवर को भी चोट लगी है। देर रात हुए हादसे के बाद पुलिस पहुंच गईं। ऋचा सिंह को पास के अस्पातल ले जाया गया। जख्मी लोगों को भी अस्पताल मेंं भर्ती किया गया है। भाजपा नेता की कार में टक्कर मारने वाला ड्राइवर वाहन लेकर निकल भागा। पुलिस सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है। ऋचा सिंह पहले समाजवादी पार्टी में रही हैं। वे शहर पश्चिमी से पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी हैं। चुनाव हारने के बार ऋचा सिंह ने भाजपा का दामन थाम लिया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े