Drishyamindia

ईंट भट्टे की चिमनी निर्माण के दौरान गिरा श्रमिक:इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Advertisement

बहराइच के कैसरगंज इलाके में स्थित एक ईंट भट्टे पर चिमनी का निर्माण हो रहा है। निर्माण के दौरान काम कर रहा एक श्रमिक नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। इससे मौके पर हड़कंप मच गया। लोगों ने गंभीर रूप से घायल श्रमिक को एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां पर उसकी मौत हो गई। श्रमिक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है । कैसरगंज थाना क्षेत्र में स्थित एक ईंट भट्टे पर चिमनी का निर्माण हो रहा है। जहां पर दरगाह थाना क्षेत्र में स्थित जौहरा ग्राम के रहने वाले सहज राम उम्र 54 वर्ष बतौर श्रमिक काम कर रहे थे। चिमनी निर्माण के दौरान पाड़ टूटने से वो नीचे गिर गए । जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। भट्टा मालिक ने अन्य लोगों के सहयोग से घायल श्रमिक सहज राम को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया, जहां पर चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। श्रमिक की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । पुलिस ने मृतक का पोस्टमॉर्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया हैं। कैसरगंज थाना प्रभारी ने बताया -अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली हैं । तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े