उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र के भट खेरवा गांव निवासी एक युवक ने घर के अंदर कमरे में फांसी के फंदे से झूलकर जान दे दी। मां ने कई बार आवाज दी लेकिन बेटा नहीं बोला। इसके बाद चाचा कमरे में गया तो फंदे से शव लटकता मिला देख रो रो कर बहाल होने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार भातखेड़ा गांव निवासी राजन लाल का 20 वर्षीय बेटा लकी गांव में खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करता था। गुरुवार की रात वह घर के दूसरे मंजिल पर बने कमरे में गया और काफी देर तक वापस नहीं लौटा। जिसके बाद मां ने कई बार आवाज दी, लेकिन कोई जवाब ना आने पर मौजूद चाचा कमरे में गए तो उसका शव फांसी के फंदे से लटकता देख चीखने चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर घर में मौजूद अन्य लोग और मोहल्ले के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। घटना की जानकारी परिजनों ने बिहार थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेजा। शुक्रवार को मोर्चरी हाउस पहुंचे मृतक के चाचा लल्लू ने बताया कि लकी का एक भाई विदेश सऊदी अरब में मजदूरी करता है। लकी ने किस वजह से यह कदम उठाया उन्हें भी इस बात की जानकारी नहीं है।मौत के बाद मां रंजना दुलारी रो रो कर बेहाल होती रही। बिहार इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि जांच पड़ताल कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।