Drishyamindia

उपचुनाव कराने आज पोलिंग पार्टियां होंगी रवाना:1200 कर्मचारी कराएंगे मतदान; 48 मतदान केंद्रों के लिए 275 पार्टियां कड़ी सुरक्षा में होंगी रवाना

Advertisement

सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मतदान से 48 घंटे पहले यानी सोमवार की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम गया। प्रत्याशियों ने अंतिम दिन के प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी। चुनाव प्रचार थमने से पहले तक सभी दलों के प्रत्याशियों ने रोड शो किया। मंगलवार को पोलिंग पार्टियां नौबस्ता स्थित गल्लामंडी से मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगी। नौ टीमें वाहनों की नकदी समेत हर गतिविधियों पर नजर रखेंगी। 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं
सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। कड़ी सुरक्षा के बीच 20 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। इसके लिए 275 बूथ तैयार बनाए गए हैं। उपचुनाव कराने के लिए 1200 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। दोपहर 12 बजे से पार्टियों की होगी रवानगी
मंगलवार को दोपहर 12 बजे से सीसामऊ विधानसभा 48 मतदान केंद्रों के लिए 275 पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। एक पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय होंगे। इसके लिए गल्लामंडी में 27 टेबल लगाई गईं हैं। 30 पोलिंग पार्टियां में रिजर्व में रखी गईं
जहां से मतदान कर्मियों को ईवीएम, वीवीपैट, स्टेशनरी, सील, मतदाता सूची, मुहर, कलम आदि सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। सभी पार्टियां बसों से रवाना की जाएंगी। करीब 30 पार्टियां रिजर्व में रखी गईं हैं। एडीएम फाइनेंस राजेश कुमार ने बताया कि गल्ला मंडी में बिजली, पानी, शौचालय और सफाई की व्यवस्था पूरी तरह से करा दी गई है। समय से पार्टियों को रवाना कर दिया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े