वर्तमान में सर्दी के मौसम के दृष्टिगत यातायात पुलिस व स्थानीय पुलिस की ओर से विभिन्न स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाएगी। कुछ स्थान ऐसे जहां पर दुर्घटनाओं की संभावना अधिक होती है ऐसे स्थानों को भी चिन्हिंत किया जाएगा। हाइवे किनारे नहीं खड़े होंगे कोई वाहन भौती बाइपास, हमीरपुर रोड, महाराजपुर, कानपुर-लखनऊ हाइवे आदि जगहों पर जागरूकता के लिए अभियान चलाया जा रहा है। हाइवे के किनारे खड़े भारी वाहनों के विरूद्ध यातायात पुलिस द्वारा प्रतिदिन आवश्यक विधिक कार्रवाही की जाती है। उल्टी दिशा में वाहन न ले जाए सहायक पुलिस आयुक्त यातायात शिखर ने बताया कि कानपुर की जनता से अपील की गई है कि वह कृपया उल्टी दिशा से वाहन न चलाए, यदि उल्टी दिशा से वाहन चलाते हुए कोई भी पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सर्दी के मौसम में कोहरा अधिक रहने के कारण हादसे बढ़ जाते है। इन हादसों की संख्या को कम करने के लिए ये अभियान चलाया जा रहा है। सबसे ज्यादा हादसे उल्टी दिशा में आने वाले वाहनों के कारण होते है। इसके अलावा बात करे तो जो भारी वाहन हाइवे किनारे खड़े होते है, उनके कारण भी कई हादसे हो जाते है। इन सभी चीजों से बचाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ये अभियान पूरे सर्दी भर चलेगा। इन नियमों का पालन न करने वालों पर भारी भरकर जुर्माना लगाया जाएगा।