Drishyamindia

एंटी भू माफिया पोर्टल की शिकायतों पर फोकस:वाराणसी के कमिश्नर ने रैन बसेरों और गो शालाओं में ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतज़ाम के दिए निर्देश

Advertisement

वाराणसी कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने एंटी भू माफिया पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को निस्तारित करने के लिए एंटी लैंड माफिया टास्क फोर्स को तेजी लाने को कहा है। कहा कि जमीन पर कब्जे की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उसे प्राथमिकता पर सुलझाए। भू माफिया पर कार्रवाई की जिलाधिकारी को नियमित रिपोर्ट दें। कमिश्नर ने लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली पीसीएस परीक्षा में सुरक्षा के बाबत पुख्ता इंतजाम के साथ तहसील से लेकर कलेक्ट्रेट में मौजूद फाइलों के निस्तारण में तेजी लाने को कहा। गाजीपुर की डीएम और जौनपुर, चंदौली के सीडीओ के साथ वर्चुअली जुड़े कमिश्नर ने मंडल में चल रहे विभागीय कार्यों की समीक्षा की। विकास कार्यों, राजस्व कार्यों, एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स और कानून व्यवस्था के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व पर फोकस था। कहा कि रैन बसेरों में ठंड से बचाव के पर्याप्त उपाय होने चाहिए। कोई भी खुले आसमान में न सोए। जनहित में इन बातों को लेकर प्राथमिकता बिजली विभाग में गलत बिल से जुड़े प्रार्थना पत्रों का निस्तारण। – पीएम सूर्यघर योजना से जुड़े लाभ बताना। जनऔषधि केंद्रों पर जेनेरिक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता। कंबल का वितरण जरूरतमंद तक जनप्रतिनिधियों की निगरानी में हो। गो शालाओं में ठंड से बचाव के सभी उपाय रहे। लोक शिकायतों के निस्तारण पर ध्यान वाद निस्तारण में पुरानी फाइलों को ऊपर रखा जाए धारा-34 के वाद वर्षों तक लंबित न रहे। आपत्ति वाली फाइल को अनावश्यक रूप से लंबित न रखें। रिस्टोर के नाम पर वर्षों तक फाइल लंबित न रहे इसका भी ध्यान दिया जाये। अंश निर्धारण, रियल टाइम खतौनी तथा पट्टों का आवंटन (आवासीय तथा मत्स्य पालन) भी पूरा करा लिया जाये। इनको मिली चेतावनी ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को गाजीपुर में लंबित कार्यों को तय समय में नहीं करने पर जिम्मेदारी तय की जायेगी। 108 एम्बुलेंस सेवा में अधिक समय लगने की शिकायत पर सेवा प्रदाता जीवीके संस्था को मौके पर बुलाकर स्वतः देखने तथा उसको दुरुस्त करने को कहा। जौनपुर में 15वें वित्त आयोग के खर्च में गलत फीडिंग की शिकायत पर संबंधित सेक्रेटरी तथा ग्राम प्रधान को नोटिस जारी। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी एस राजलिंगम, वन संरक्षक डॉ रवि कुमार सिंह मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल समेत अन्य अधिकारी थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े