Drishyamindia

एएमयू आरक्षण मोर्चा का मिस कॉल नंबर जारी:कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर ने मथुरा में पोस्टर का किया विमोचन, मिस कॉल से जुटाएंगे जन समर्थन

Advertisement

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में SC/ST आरक्षण की मांग कर रहे एएमयू आरक्षण संघर्ष मोर्चा ने अब अपना एक मिस कॉल नंबर जारी किया है। एएमयू में आरक्षण की मांग को समर्थन देने वाले लोग इस नंबर पर मिस कॉल करके अपना समर्थन दे सकेंगे। मोर्चा के इस नंबर के पोस्टरों का विमोचन मथुरा में जाने माने कथा वाचक देवकी नंदन ठाकुर ने किया। उन्होंने खुद भी इस नंबर पर मिस कॉल की और अपना समर्थन दिया। विमोचन के दौरान अलीगढ़ के विभिन्न छात्र नेता भी मौजूद रहे। छात्र नेता जय यादव ने बताया कि मोबाइल नंबर 9837372047 पर मिस कॉल करके लोग उन्हें समर्थन दे सकते हैं। संघर्ष मोर्चा से जुड़ने की अपील कथा वाचक देवकी नंदन ठाकुर ने मिस कॉल नंबर का पोस्टर जारी करने के साथ ही आमजनों से भी अपील करी कि वह इस मुहिम से जुड़ें। उन्होंने कहा कि संघर्ष मोर्चा के जरिए यह जो अभियान चलाया जा रहा है, ये देश के हर नागरिक के हित में है। उन्होंने कहा कि आज देश के हर विश्वविद्यालय में हम आरक्षण चाहते हैं, लेकिन एएमयू में यह नहीं मिल रहा है। यह आमजनों के साथ दोयम दर्जे का काम है। उन्होंने कहा कि इस राजनीति के कारण बच्चों का भविष्य दाव पर लग रहा है। यह संगठन समाज के सभी वर्गों को जोड़ रहा है, इसलिए लोगों को इससे जुड़ना चाहिए। सभी लोग दलित, पिछड़ा, आदिवासी आरक्षण अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में चाहते हैं तो उन्हें एक साथ संगठित होकर आगे बढ़ना होगा। देश के पीएम को भेजेंगे रिकॉर्ड छात्र नेता बलदेव चौधरी सीटू ने बताया कि इस नंबर में जितने भी मिस कॉल आएंगे, उसका हर महीन का रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा। लोगों के इस जुड़ाव की सूचना सीधे देख के प्रधानमंत्री को भेजी जाएगी। वहीं बताया गया कि इस नंबर के आखिरी में 2047 है। यह अंक भी संदेश देने वाला है। 2047 में देश की आजादी के 100 साल पूरे होंगे और देश विश्व गुरु बन चुका होगा। इसलिए इस प्रतीक के साथ इस नंबर को लिया गया है। इस दौरान छात्रनेता अर्जुन सिंह, भाजपा नेता संजू बजाज, राम अवतार शर्मा, अजय तोमर मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े