Drishyamindia

एएमयू के बांग्लादेशी छात्रों ने की अभद्र टिप्पणी:भारत देश और हिंदुओं पर टिप्पणी की जांच शुरू, एक बांग्लादेशी को दिया गया नोटिस

Advertisement

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बांग्लादेशी छात्रों पर भारत देश और हिंदु मंदिरों पर अभद्र टिप्पणी करने क आरोप लगे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद यूनिवर्सिटी के ही एक छात्र ने एएमयू इंतजामिया और प्रॉक्टर से इस मामले की शिकायत की है। बांग्लादेशी छात्रों पर आरोप है कि इन्होंने देश विरोधी और एंटी हिंदू टिप्पणी की। जो देश और देश वासियों के खिलाफ है। इन्होंने इस मामले के स्क्रीनशॉट भी अधिकारियों को दिए हैं। जिसके बाद एएमयू से इस सारे मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी छात्रों को नोटिस भी दिए गए हैं। हिंदू महिलाओं पर भी किए कमेंट एएमयू के पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्र अखिल कौशल ने प्रॉक्टर को लिखित शिकायत की है। छात्र ने बताया कि एएमयू से पढ़ाई करने वाले 3 बांग्लादेशी छात्रों ने एंटी इंडिया और एंटी हिंदू पोस्ट सोशल मीडिया पर की। वहीं दो छात्रों ने भारतीय महिलाओं पर भी अभद्र टिप्पणी की है। आरोपी छात्रों ने इस्कॉन मंदिर पर पाबंदी लगाने, इस्कॉन मंदिर की उग्रवादी संगठन तक कह डाला है। शिकायत मिलने के बाद प्रॉक्टर टीम ने तत्काल इस मामले की जांच शुरू कर दी है और सारे प्रकरण की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। वहीं दूसरी ओर हिंदू छात्र इन आरोपी छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। दो छात्र बांग्लादेश में, एक को मिला नोटिस एएमयू के डिप्टी प्रॉक्टर नवाज अली जैदी ने बताया कि शिकायत के आधार पर तीनों छात्रों की जांच कराई गई है। टिप्पणी करने वालों के नाम समयूल, रिफत रहमान और महमूद हसन अरफत के रूप में सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि शमयूल एएमयू से बीए करके वापस लौट चुका है। महमूद हसन अरफत को बीए एलएलबी में एडमिशन मिला था, लेकिन वह एडमिशन लेने आया नहीं है। वर्तमान जानकारी के अनुसार वह बांग्लादेश में ही है। जबकि तीसरा छात्र रिफत रहमान एएमयू में इस समय बीए थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रहा है। इसके खिलाफ नोटिस जारी कर दिया गया है और जवाब मांगा गया है। बांग्लादेश में भी कराई जा रही जांच डिप्टी प्रॉक्टर ने बताया कि तीनों छात्रों की जानकारी बांग्लादेश में बने एएमयू के एडमिशन सेंटर को भी भेज दी गई है। वहां से भी इन छात्रों की जानकारी जुटाई जा रही है। इसके साथ ही जांच पूरी होने के बाद आगे की विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े