Drishyamindia

एएमयू शिक्षकों के बीच दुबारा हुई मारपीट:सिटी स्कूल में हुई थी हाथापाई, नोटिस के बाद मैथ टीचर ने बाहरी लोगों का बुलाकर की मारपीट

Advertisement

अलीगढ़ के सिटी स्कूल में मैथ और फिजिकल एजुकेशन के टीचर के बीच हुआ विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों के बीच स्कूल परिसर में मंगलवार को विवाद और हाथापाई हुई थी। जिसके बाद उन्हें नोटिस दिया गया था और स्पष्टीकरण मांगा गया था। नोटिस मिलने से नाराज मैथ टीचर ने बुधवार को एक बार फिर से स्कूल में मारपीट की। वह अपने दो बाहरी साथियों को लेकर स्कूल पहुंचे। इस दौरान फिजिकल एजुकेशन के टीचर खेल मैदान में धूप में बैठे हुए थे। मैथ टीचर ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की। बच्चों के बैग को लेकर शुरू हुआ था विवाद एएमयू के सिटी स्कूल में इन दिनों परीक्षाएं चल रही हैं। परीक्षा के दौरान ही दोनों शिक्षकों के बीच मंगलवार को विवाद शुरू हुआ था। परीक्षा के दौरान गणित के शिक्षक मो. इकबाल ने परीक्षार्थियों के स्कूल बैग क्लासरूम से बाहर रखवा दिया था। तभी वहां पर पहुंचे फिजिकल एजुकेशन के शिक्षक मो. इरफान खान ने दुबारा बच्चों के स्कूल बैग को क्लास रूम में ही रखवा दिया था। इसी बात को लेकर मंगलवार को दोनों के बीच विवाद हुआ था और नौबत हाथापाई तक आ गई थी। स्कूल के डायरेक्टर ने दोनों शिक्षकों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा था। मारपीट की सूचना पर पहुंचे प्रॉक्टर पहले दिन हुई मारपीट की सूचना प्रॉक्टर कार्यालय तक नहीं पहुंच पाई थी और स्कूल के डायरेक्टर ने मामला स्कूल तक ही रखा था। लेकिन बुधवार को मैथ टीचर इकबाल बाहरी लोगों को लेकर आए और उन्होंने फिजिकल एजुकेशन टीचर इरफान से मारपीट की। जिसके बाद इनकी जानकारी इंतजामिया को दी गई। मामले की जानकारी मिलने पर यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों से बातचीत कर उन्हें अल्टीमेटम दिया। वहीं अब स्कूल के प्रिंसिपल की ओर से दोनों के खिलाफ प्रॉक्टर को रिपोर्ट भेजी गई है। इस रिपोर्ट के आधार पर गुरुवार को दोनों शिक्षकों के खिलाफ निर्णय लिया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े