Drishyamindia

एक्टर मुश्ताक खान की किडनैपिंग पर अखिलेश का तंज:एक्स पर लिखा- भाजपा राज में अपहरण उद्योग पनपेगा ही

Advertisement

बिजनौर में फिल्म एक्टर मुश्ताक खान के अपहरण और फिरौती मामले में पुलिस के हाथ अभी तक कुछ नहीं लगा है। इस मामले में पुलिस ने अब तक करीब दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है और चार अलग-अलग टीमें आरोपी की धरपकड़ के लिए लगातार दबिश दे रही हैं। मुख्य आरोपी की लोकेशन पंजाब और दिल्ली में मिलने के बाद पुलिस की टीमें दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। इस मामले पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी सरकार पर तंज कसा है। आइए जानते हैं पूरा मामला…
15 नवम्बर को राहुल सैनी नाम के व्यक्ति ने मुश्ताक खान से संपर्क किया और उन्हें 20 नवम्बर को दिल्ली बुलाया। दिल्ली पहुंचने पर मुश्ताक का अपहरण कर लिया गया और उन्हें बिजनौर लाकर रखा गया। आरोपियों ने मुश्ताक से करीब 2 लाख रुपए की फिरौती भी वसूली। किसी तरह मुश्ताक अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बाहर निकलने में सफल हुए और मुम्बई लौटे। मंगलवार को उनके इवेंट मैनेजर ने बिजनौर शहर कोतवाली में अपहरण का केस दर्ज कराया। इस घटना के बाद आरोपियों ने उसी तरीके से हास्य कलाकार सुनील पाल का भी अपहरण किया है, जिनकी जांच मेरठ पुलिस कर रही है। गिरोह में नौ आरोपी, एक पूर्व सभासद भी शामिल
पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह में नौ आरोपी शामिल हैं, जिनमें मुख्य आरोपी लवीपाल, अर्जुन कर्णवाल और पूर्व सभासद सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की का नाम सामने आया है। पुलिस को एक पूर्व सभासद की तलाश भी है, जो आरोपियों में शामिल है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी की प्रेमिका तक को खोज निकाला, जिससे आरोपी से संपर्क कराया गया, लेकिन आरोपी ने किसी भी तरह के संदेश का जवाब नहीं दिया और अब उसका फोन बंद है। अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, “जब भाजपा राज में सरकार ही जनता के वोटों के अपहरण में लगी हो, तो भाजपा राज में अपहरण उद्योग पनपेगा ही। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था भंग, किडनेपर के हौसले बुलंद…”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े