बागपत पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। बीजेपी पार्टी के संगठनात्मक चुनावों को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान मंत्री धर्मपाल सिंह ने सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा वन नेशन वन इलेक्शन बिल को लेकर निशान साधा था। जिस पर योगी के मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि सपा सरकार अपराधियों से ग्रस्त पार्टी है। प्रजातंत्र को तो ये जानते ही नहीं है। वन नेशन वन इलेक्शन एक अच्छी योजना है। इससे लोगों के पैसे और समय दोनों की बचत होगी। वहीं बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार पर योगी के मंत्री ने बोलते हुए कहा कि वहां पर हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। ऐसे में भारत सरकार ठोस कदम उठा रही है। जल्दी वहां शांति व्यवस्था कायम होगी। मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। इसीलिए विपक्ष हर फैसले का विरोध करता है। केंद्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाएं लोगों तक पहुंच रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है।