एटा जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के पास बुधवार देर शाम दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार आईसर कैंटर ने बाइक सवार अनुज (पुत्र रनवीर सिंह), निवासी दरिगपुर, को टक्कर मार दी। हादसे में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। राहगीरों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। कोतवाली देहात थाना प्रभारी अमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा पूरा किया और पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा।सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। अनुज की दर्दनाक मौत से परिवार में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी शोक की लहर है। थाना प्रभारी ने दी जानकारी
थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि हादसा बुधवार देर शाम हुआ। सूचना मिलते ही मैं स्वयं पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा। पंचनामा की प्रक्रिया पूरी कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।