Drishyamindia

एटा में चारे के ढेर में लगी आग:बाल्टी लेकर पहुंचे गांव वाले, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

Advertisement

एटा के जलेसर थाना क्षेत्र के नागबाई गांव में पशुओं के चारे के ढेर में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि धुएं का गुबार और लपटें दूर तक दिखाई दे रही थीं। आग लगने के बाद ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने बाल्टियों से बुझाई आग आग जिस स्थान पर लगी थी, उसके पास ही एक बंबा (नहर) था। ग्रामीणों ने बाल्टियों से पानी भर-भरकर आग पर फेंकना शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ग्रामीणों की तत्परता से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना के दौरान किसी ने वीडियो बनाया, जिसमें आसमान में धुएं का गुबार और आग की भीषण लपटें साफ देखी जा सकती हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। आग ने लगभग एक घंटे तक पूरे गांव में हड़कंप मचाए रखा। थाना प्रभारी का बयान जलेसर थाना प्रभारी सुधीर राघव ने बताया, “आग लगने का मामला संज्ञान में आया है। यह आग पशुओं के चारे के ढेर में अज्ञात कारणों से लगी थी। ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया है। किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।” ग्रामीणों की सजगता से बची जान-माल की हानि गांव वालों की सूझबूझ और सजगता से आग को फैलने से रोक लिया गया। अगर आग समय रहते नहीं बुझाई जाती, तो यह पास के घरों और अन्य संपत्तियों तक पहुंच सकती थी। प्रशासन ने ग्रामीणों से आग लगने के कारणों को लेकर सतर्क रहने की अपील की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े