एटा के कोतवाली जलेसर क्षेत्र के ग्राम मिसोली में रविवार को दूध लेकर आ रही एक मैक्स पिकअप ने सड़क पर खेल रहे डेढ़ वर्षीय मासूम को टक्कर मार दी, जिससे बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने मासूम का शव देख चीख-पुकार मचानी शुरू कर दी। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली जलेसर पुलिस मौके पर पहुंची और मैक्स पिकअप को कब्जे में ले लिया। मृतक बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया। जानकारी के अनुसार, ग्राम मिसोली निवासी राहुल दिवाकर का डेढ़ वर्षीय बेटा खेलते वक्त सड़क पर आया। इसी दौरान दूध लेकर आ रही मैक्स पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में बच्चे की तत्काल मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव वाले एकत्रित हुए, लेकिन तब तक चालक फरार हो चुका था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पिकअप को जब्त कर लिया और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।