Drishyamindia

एटा में फंदे से लटकती मिली विवाहिता की लाश:8 महीने की गर्भवती थी महिला, पति से हुआ था विवाद

Advertisement

एटा के जलेसर थाना क्षेत्र के ग्राम सरसेला में एक 22 वर्षीय गर्भवती विवाहिता हेमलता का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी सुबह परिजनों को मिली, जिन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस और जांच एजेंसियां जलेसर थाना प्रभारी डॉक्टर सुधीर राघव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का निरीक्षण किया गया और मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ जलेसर नीतीश गर्ग भी घटनास्थल पर पहुंचे। फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड की टीमों को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। 4 साल पहले हुई थी शादी, पति से विवाद की चर्चा जानकारी के मुताबिक, हेमलता का विवाह चार साल पहले विष्णु निवासी ग्राम सरसेला से हुआ था। मृतिका आठ माह की गर्भवती थी और उसका ढाई साल का बेटा भी है। बताया जा रहा है कि बुधवार को हेमलता का अपने पति से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि इसी कारण उसने आत्महत्या कर ली। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, तहरीर नहीं दी गई विवाहिता का मायका नगला गरीबा थाना आवागढ़ में है। घटना की सूचना मिलने पर मायके वाले गांव पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल है। हालांकि, परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। थाना प्रभारी का बयान थाना प्रभारी डॉक्टर सुधीर राघव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल का निरीक्षण किया गया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है, और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े