एटा के कोतवाली देहात क्षेत्र के नगला चंदी गांव में विद्युत बकाया वसूलने गए बिजली विभाग के जेई को कनेक्शन धारक के भतीजे ने गालीगलौज करते हुए पीट दिया। मामले को लेकर पीड़ित जेई की ओर से आरोपी के खिलाफ कोतवाली नगर में तहरीर दी गई है। पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर अवर अभियंता का मेडिकल करवाया है। जेई ने मनीष कुमार ने बताया कि वह कोतवाली देहात विद्युत उपकेंद्र पर तैनात हैं। इन दिनों एक मुश्त समाधान योजना संचालित है रविवार दोपहर उद्देतपुर नगला चन्दी में विद्युत बिल बकाया जमा कराने के लिए लोगों को जागरूक करने गया था। कनेक्शन काटने पर विवाद जेई की ओर से बताया कि बकायेदार कनेक्शन धारक हरवेश को बिल भुगतान के लिए कहा गया, तो उन्होंने जमा नहीं कराया। इसके बाद नियमानुसार बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई। इसी दौरान हरवेश का भतीजा रिंकू मौके पर आया और कनेक्शन जोड़ने का दबाव बनाने लगा। इनकार करने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। मौके पर मौजूद लाइनमैनों ने जेई मनीष कुमार को आरोपी से बचाया। एक साल से बकाया था बिल मनीष कुमार ने बताया कि हरवेश का पिछले एक साल से बिजली बिल बकाया है। इस माह पूर्व भी इन्हें बकाया बिल का भुतान करने के लिए कहा गया था। हरवेश ने एक महीने का समय मांगा था। समय पूरा होने पर वे बिल वसूली के लिए गए हुए थे। बिल न भुगतान होने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की। जिसके बाद कनेक्शन धारक के भतीजे रिंकू ने मारपीट की। मामले को लेकर थाना प्रभारी कोतवाली नगर राजेश कुमार चौहान को फोन किया गया, पर कॉल रिसीव नहीं हुई।