Drishyamindia

एटा में बाइक की टक्कर से चार लोग घायल:तीन को हायर सेंटर किया गया रेफर, भट्टे पर करते हैं मजदूरी

Advertisement

एटा जनपद के अलीगंज थाना क्षेत्र के कायमगंज रोड पर स्थित ससोता गांव के समीप एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो बाइक सवार और दो पैदल चल रहे मजदूर घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार तेज रफ्तार में अलीगंज की ओर से सुमौर गांव की तरफ जा रहे थे, और सड़क पर पैदल जा रहे ईंट भट्टे के मजदूरों से टकरा गए। घायलों का हायर सेंटर में चल रहा इलाज हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से अलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। तीन गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे में घायल होने वाले बाइक सवारों की पहचान रोहित (20) और राजन (18) के रूप में हुई, जो सुमौर गांव के निवासी हैं। वहीं, ईंट भट्टे पर काम करने वाले दो मजदूर महेंद्र (50) और चंदन (18), जो बिहार से हैं, भी इस हादसे में घायल हो गए। भट्टे पर काम कर रहे मजदूरों से टकराई घटना के प्रत्यक्षदर्शी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि वह अलीगंज की ओर जा रहे थे और उन्होंने देखा कि कायमगंज रोड पर ससोता गांव के समीप पुलिया पर बाइक ईंट भट्टे पर काम कर रहे मजदूरों से टकराई, जिससे चार लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सभी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, और तीन को गंभीर हालत में हायर सेंटर भेजा गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े