Drishyamindia

एमएनएनआईटी में दो प्रोफेसरों के बीच मारपीट:शिवकुटी थाने में दर्ज हुई एफआईआर, जांच शुरू

Advertisement

प्रयागराज के मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान यानी एमएनएनआईटी में शनिवार रात एक समारोह में दो प्रोफेसरों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। देखते ही देखत मामला इतना तूल पकड़ लिया कि उनके बीच मारपीट होने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी प्रकार दोनों पक्षों को शांत कराया। इसके बाद एक पक्ष की तरफ से शिवकुटी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गेस्ट हाउस गेट पर हुई मारपीट
एमएनएनआईटी परिसर में एक प्रोफेसर पीके दत्ता के यहां शादी समारोह का आयोजन था। इसमें संस्थान के सभी प्रोफेसर और कर्मचारी शामिल हुए थे। आरोप है कि शादी समारोह में शामिल होने के बाद संस्थान के एक शिक्षक डा. प्रमोद कुमार यादव और डा. सिराज आलम गेस्ट हाउस के गेट के बाहर खड़े थे। उसी समय प्रो. अवनीश कुमार दूबे और उनका बेटा मौके पर पहुंचे। आरोप है कि उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। बात गाली गलौच और मारपीट तक पहुंच गई। हंगामा बढ़ता देख वहां मौजूद अन्य लोगों ने किसी प्रकार उनको शांत कराया। मारपीट में कुछ लोग घायल हो गए। इसके बाद कार्यवाहक निदेशक प्रो. रवि प्रकाश तिवारी की तरफ से मुकदमा दर्ज करने के लिए शिवकुटी थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े