कानपुर के अंदर से गुजर रही रेलवे लाइन को एलिवेटेड करने के लिए तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। इस ट्रैक को एलिवेटेड करने में वर्ष-1880 में बने रावतपुर और कल्याणपुर स्टेशन तोड़ दिए जाएंगे। इनकी जगह पर सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के बाहर एक नया रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। 17 एकड़ जमीन की जाएगी अधिग्रहित
ट्रैक को एलिवेटेड करने के लिए कुल 17 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जानी है। इसमें सिंचाई, कृषि और पीडब्ल्यूडी की जमीनें अधिग्रहित की जाएंगी। कुल 17 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जाएगी। नया रेलवे स्टेशन बनाने के लिए 4 एकड़ जमीन कृषि विभाग की अधिग्रहित की जाएगी। हाईटेंशन लाइनें भी होंगी शिफ्ट
पूर्वोत्तर रेलवे के उप मुख्य अभियंता मानसी मित्तल ने ट्रांसमिशन के अधिशासी अभियंता को ट्रैक के बीच में आ रही विद्युत हाईटेंशन लाइन को आवश्यकतानुसार शिफ्ट किया जाएगा। लाइन शिफ्टिंग में कितना खर्च आएगा, इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। वहीं एलिवेटेड ट्रैक का फाउंडेशन 16.2 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। 2 वर्ष के लिए बंद हो जाएगा ट्रेनों का संचालन
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि एलिवेटेड ट्रैक निर्माण के दौरान लगभग 2 वर्ष के लिए रेल यातायात का संचालन बंद किया जाएगा अन्य मार्गों से आवश्यक ट्रेनों का संचालन होगा। यूटिलिटी डक्ट शिफ्टिंग को लेकर नगर निगम, जलकल और जल निगम को प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा गया है। चिन्हित की जा चुकी है जमीन
एडीएम लैंड ने अनवरगंज से मंधना के मध्य 16.5 किलोमीटर के क्षेत्र में आवश्यक भूमि जो रेलवे द्वारा चिन्हित की जा चुकी है का भौतिक परीक्षण करते हुए सभी लागत विवरण और स्वामित्व सहित विवरण उपलब्ध कराए जाने के लिए सभी संबंधित लेखपालों को निर्देश दिए।