आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में शुक्रवार को दो छात्र संगठनों ने अलग-अलग मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। एनएसयूआई ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर चश्मा लगवाने की मांग रखी तो समाजवादी छात्र सभा ने विश्वविद्यालय के एल्यूमिनाई में से मुलायम सिंह यादव का नाम हटाने पर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस और शिक्षकों से छात्र नेताओं की तीखी बहस भी हुई।
एनएसयूआई की मांग थी कि पालीवाल पार्क परिसर में इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस में महात्मा गांधी प्रतिमा पर चश्मा नहीं लगा हुआ है। इसे लेकर एनएसयूआई कई बार पहले भी मांग कर चुका है। प्रदेश महासचिव अंकुश गौतम का कहना है कि प्लास्टिक का एक फ्रेम प्रतिमा पर लगा दिया जाता है। यह महात्मा गांधी का अपमान है। वहीं इस बारे में इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रो. मो. अरशद का कहना है कि पिछले 25 सालों से प्रतिमा पर चश्मा नहीं था। लेकिन अब छात्रों की मांग है तो उस पर स्थायी रूप से एक चश्मा लगवाया जाएगा। क्यों हटाया एल्यूमिनाई से नाम
समाजवादी छात्र सभा ने कुलपति आवास पर हंगामा किया। छात्र सभा के पदाधिकारियों का कहना है कि मुलायम सिंह ने आगरा विश्वविद्यालय से ही पढ़ाई की है। इसके बाद भी एल्यूमिनाई के नामों से उनका नाम हटा दिया गया है। छात्र नेताओं ने नारेबाजी की। उनका कहना है कि महापुरुषों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। छात्रों की मांग के बाद मुलायम सिंह यादव का फोटो वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया। इस दौरान बलवंत यादव ,अखिलेश यादव , विजय यादव , अजय यादव, मनीष यादव, अरुण यादव ,रघुवीर वाल्मीकि, ललित जाटव, शिवम बघेल आदि उपस्थित रहे।