Drishyamindia

एसपी के आदेश पर 15 पुलिसकर्मियों का तबादला:कोतवाली देहात समेत कई थानों में नई तैनाती, हरदोई में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल

हरदोई में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने रविवार को जनपदीय स्थानांतरण बोर्ड की बैठक में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। इस फेरबदल में वरिष्ठ स्तर से लेकर उपनिरीक्षक स्तर तक के अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं। प्रमुख बदलावों में अशोक कुमार सिंह को बेनीगंज से कोतवाली देहात का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। वीरेंद्र कुमार पंकज को कोतवाली देहात से थाना बेनीगंज भेजा गया है। अपराध शाखा के बाल कृष्ण मिश्रा को थाना बेहटा गोकुल का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। अतिरिक्त निरीक्षक माबूद रजा को बिलग्राम से कोतवाली शहर और हाकिम सिंह को पुलिस लाइन से थाना बिलग्राम में तैनात किया गया है। उपनिरीक्षक स्तर पर राजीव कुमार को थाना पिहानी से बावन चौकी का इंचार्ज, उमेश चंद्र तिवारी को कस्बा पाली का चौकी इंचार्ज और विपिन कुमार को थाना पाली में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस लाइन से पांच कर्मियों को विभिन्न थानों में भेजा गया है। अशफाक अहमद खां को माधौगंज, जय प्रकाश यादव को कोतवाली शहर, संजय कुमार वर्मा को अरवल, जग नारायण यादव को सांडी और अवधेश कुमार तिवारी को लोनार भेजा गया है। विकांत को लोनार से कोतवाली देहात में स्थानांतरित किया गया है और सोनल को मिशन शक्ति सेल में तैनात किया गया है। सभी अधिकारियों को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े