Drishyamindia

ओवरब्रिज से 40 फीट नीचे गिरी पिकअप, दो घायल:शराब के नशे में थे दोनों, गाड़ी में ही बैठकर पी थी शराब

Advertisement

गोंडा के नगर कोतवाली क्षेत्र के बड़गांव ओवरब्रिज पर देर रात 10 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। बलरामपुर से आ रही एक तेज़ रफ्तार पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए 40 फीट नीचे जा गिरी। हादसे में पिकअप चालक और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। पिकअप ड्राइवर अंकुर कुमार (25) और उसका साथी विनय कुमार (20), जो जय नगरा गांव के रहने वाले हैं, गोंडा शहर की ओर जा रहे थे। रास्ते में दोनों ने ओवरब्रिज से पहले एक शराब की दुकान से शराब खरीदी और गाड़ी में बैठकर पी। नशे की हालत में तेज रफ्तार से ड्राइव करते हुए पिकअप बेकाबू हो गई और पुल से नीचे जा गिरी। ड्राइवर बार-बार भागने की कोशिश में
हादसे के बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस बुलाई। हालांकि, शराब के नशे में धुत ड्राइवर अंकुर बार-बार एंबुलेंस से भागने की कोशिश कर रहा था। किसी तरह दोनों को गोंडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर नगर कोतवाली और बड़गांव चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। हादसे की खबर मिलते ही घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत गंभीर है, लेकिन खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। पुलिस ने घटना के पीछे शराब और तेज़ रफ्तार को मुख्य कारण माना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े