अजीतमल कोतवाली के गांव अमावता में गुरुवार की सुबह शौच क्रिया के लिए निकले युवक को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्राली पलट गई, जिसके नीचे युवक दब गया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना देख ग्रामीण दौड़े तो चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। अमावता निवासी पंकज कुमार उर्फ लल्ली (22) पुत्र रामशरन शुक्रवार सुबह शौचक्रिया के लिए जा रहा था तभी पीछे से अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्राली पलट गई। ट्रॉली में दबकर उसकी मौत हो गई। ट्रैक्टर सामने बनी नहर किनारे खंती में जा गिरा। घटना देख ग्रामीण दौड़े तो चालक मौके से फरार हो गया। पंकज अकेला बेटा था और एक बहन सोनी है जिसकी शादी हो चुकी है। पुलिस कर रही चालक की तलाश
ट्रैक्टर कृष्णा भट्टा प्रतापपुर पर कच्ची ईंट की ढुलाई के काम में लगा था। सूचना मिलते ही परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अजीतमल कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह को सूचना मिलते ही मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।