Drishyamindia

औरैया में डीजर भरा टैंकर खड्‌ड में गिरा:ड्राइवर ने सभी प्वाइंट्स कसकर बंद किए, डीजल का रिसाव न होने से टला हादसा

Advertisement

गुरुवार तड़के औरैया के बेला थाना क्षेत्र के गांव पिपरौली शिव में एक डीजल भरा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में जा गिरा। तेज आवाज से ग्रामीण जाग गए और मौके पर हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि चालक सुरक्षित था और किसी तरह का डीजल रिसाव नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार, टैंकर पनकी से डीजल लेकर इटावा जा रहा था। गांव पिपरौली शिव के पास चालक का वाहन पर से नियंत्रण छूट गया, जिससे टैंकर तेज रफ्तार में खड्ड में गिर गया। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत सभी प्वाइंट कसकर बंद कर दिए, जिससे डीजल फैलने से बच गया। लोग डरकर घर से बाहर निकले
तेज आवाज सुनकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। हादसे के डर से लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, चालक को सुरक्षित देख सबने राहत की सांस ली। घटना की सूचना मिलते ही बेला पुलिस मौके पर पहुंच गई। घंटों की मशक्कत के बाद हाइड्रा मशीन की मदद से टैंकर को खड्ड से बाहर निकाला गया। इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि या डीजल रिसाव न होने से पुलिस और ग्रामीणों ने राहत महसूस की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े