Drishyamindia

औरैया में पेड़ से लटका मिला युवक का शव:घर से शौच के लिए निकला था, मानसिक रूप से बीमार और अविवाहित था

Advertisement

औरैया के अयाना थाना क्षेत्र के महारतपुर गांव में शनिवार को एक युवक का शव जानकी मंदिर के पीछे पेड़ पर फंदे से लटका मिला। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महारतपुर निवासी अमित कुमार दोहरे ने बताया कि उनका भाई शिवम सिंह (25) मानसिक रूप से बीमार था और अविवाहित था। शनिवार सुबह शिवम शौच के लिए घर से निकला था। करीब 6 बजे गांव के लोगों ने जानकी मंदिर के पीछे कटहल के पेड़ पर चादर के सहारे उसका शव लटकता देखा। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मां सुनीता देवी, भाई अंकित और शिवकांत समेत परिवार के अन्य सदस्य रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े