Drishyamindia

कटेहरी बाजार में 63 करोड़ की लागत से बनेगा बाईपास:21 करोड़ की पहली किस्त जारी, सीएम ने कटेहरी चुनाव के दौरान की थी घोषणा

Advertisement

अम्बेडकरनगर में कटेहरी बाजार में 63 करोड़ से ज्यादा की लागत से बाईपास का निर्माण होगा। इसके लिए शासन ने 21 करोड़ से ज्यादा की पहली किस्त जारी कर दिया है। कटेहरी बाजारवासी बाईपास की मांग बहुत दिनों से कर रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में कार्यक्रम के दौरान बाईपास बनाने की घोषणा की थी। अयोध्या अकबरपुर मार्ग फोरलेन बनने के कारण कटेहरी बाजार पूरी तरह प्रभावित हो रहा था। चौड़ीकरण होने के कारण कई दुकान और घर को गिराना पड़ रहा था। कटेहरी बाजार में पड़ने वाले दुकान और घर प्रभावित न हो। इसके लिए कटेहरी बाजारवासी बहुत दिनों से बाईपास की मांग कर रहे थे। जिले के दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाईपास बनाने की घोषणा किया था। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद कटेहरी वासियो में बाईपास बनने की उम्मीद जगी थी। लोक निर्माण विभाग ने इसे लेकर जरूरी प्रक्रिया पूरी की। शासन ने पूर्व में ही बाईपास निर्माण की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी। शासन ने अब 63 करोड़ 33 लाख 25 हजार रुपये से बाईपास निर्माण की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी। साथ ही पहली किस्त के रूप में 22 करोड़ 16 लाख 63 हजार रुपये जारी कर दिया। बाजार के दक्षिण तरफ कुल तीन किलोमीटर 800 मीटर की दूरी में बाईपास का निर्माण होगा। बाईपास का निर्माण अयोध्या, अकबरपुर मार्ग के किलोमीटर 163 से शुरू होकर किलोमीटर 166 तक होगा। इसके लिए भूमि के सर्वे का कार्य एक बार हो चुका है। एमएलसी हरिओम पांडेय व कटेहरी से विधायक धर्मराज निषाद ने कहाकि बाईपास के निर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री ने किया था। अब इसके निर्माण के लिए बजट भी जारी हो गया है। इसके बन जाने से कटेहरी वासियो के साथ स्थानीय लोगो को फायदा होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े