रविवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा PCS प्री की परीक्षा आयोजित की गई। मथुरा के 22 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा हुई। यहां 50 प्रतिशत से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा देने ही नहीं पहुंचे। परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए DM और SSP दोनों पालियों में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे। मेटल डिटेक्टर से की गई चैकिंग PCS प्री की परीक्षा के लिए मथुरा में 22 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा केंद्रों पर 3 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था थी। यहां पहले लेयर में उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान तैनात थे। इसके बाद मेटल डिटेक्टर के साथ निजी सुरक्षा एजेंसी के सुरक्षा कर्मी चैक कर रहे थे। तीसरी लेयर में अभ्यर्थियों की बायो मैट्रिक चैकिंग की जा रही थी। कलावा और बेल्ट उतरवाए परीक्षा केंद्रों पर केवल पेन और एडमिट कार्ड के अलावा कुछ भी ले जाने की अनुमति नहीं थी। परीक्षार्थियों की कड़ी चैकिंग करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा था। यहां तक कि उनके हाथ में बंधे कलावा,गले में पहने धागा और बैल्ट को भी उतरवा दिया गया। कलावा और धागा काटने के लिए सुरक्षा कर्मी ब्लेड लिए हुए थे। आधे से ज्यादा अभ्यर्थी रहे नदारद PCS प्री की परीक्षा में मथुरा में 22 केंद्रों पर 9006 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। लेकिन यहां आधे से ज्यादा अभ्यर्थी नदारद रहे। यहां पहली पाली में 4051 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी तो 4955 अनुपस्थित रहे। यानी केवल 44.98 प्रतिशत ने ही परीक्षा दी। इसी प्रकार दूसरी पाली में 4001 ने परीक्षा दी तो 5005 अनुपस्थित रहे। यानी 44.43 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। 22 सेक्टर में किए परीक्षा केंद्र विभाजित उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित PCS प्री की परीक्षा के लिए मथुरा में बनाए गए परीक्षा केंद्रों को 22 सेक्टर में विभाजित किया गया था। जिसके लिए 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 22 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई। इसके अलावा पुलिस के अधिकारी लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते रहे। DM,SSP ने देखे परीक्षा केंद्र मथुरा में PCS प्री की परीक्षा शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न हो इसके लिए DM शैलेंद्र कुमार सिंह और SSP शैलेश पांडे दोनों पालियों के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। DM और SSP ने प्रेम देवी अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज,PMV पॉलीटेक्निक के अलावा अन्य केंद्रों का निरीक्षण किया। DM शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया मथुरा में परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। पहली पाली में टफ तो दूसरी में सरल था पेपर PCS प्री की परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों में पेपर देने के बाद बाहर निकलते समय चेहरे पर निराशा नजर आई। अभ्यर्थियों ने बताया कि पहली पाली में जो प्रश्न पत्र आया वह बहुत टफ था। लेकिन दूसरी पाली में प्रश्न पत्र सरल था। अलीगढ़ से आए अभ्यर्थी ने बताया कि उन्होंने 18 से 20 घंटे पढ़ाई की लेकिन उसके बावजूद जो एनालिसिस की उसके मुकाबले पेपर टफ था।