Drishyamindia

कनाडा में हिंदू-सिख एकता को कमजोर करने की साजिश:लखनऊ में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने की कड़े शब्दों में निंदा

Advertisement

लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कनाडा में हिंदू-सिख एकता को कमजोर करने की साजिश की निंदा की है। सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने इस घटना को अत्यंत संवेदनशील और दुखद बताया। उन्होंने कहा कि कनाडा के कट्टरवादी तत्वों ने हिंदू और सिख भाईचारे को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से मंदिरों को निशाना बनाया। ये लोग पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई, ब्रिटेन और चीन की एजेंसियों के साथ मिलकर यह साजिश कर रहे थे। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। राजेंद्र सिंह बग्गा ने यह कहा कि भारत के हर नागरिक को इस मुद्दे को गंभीरता से समझना चाहिए। सभी धर्म गुरुओं को मिलकर आतंकी सोच रखने वाले संगठनों का बहिष्कार करना चाहिए। कार्यवाहक अध्यक्ष और महामंत्री हरपाल सिंह जग्गी ने बताया कि कनाडा में भारतीय सिख और हिंदू पंजाबी समुदाय के बीच नफरत फैलाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि हिंदू और सिखों के बीच खून का रिश्ता है। इस तरह की साजिशों से समाज में अशांति फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। यह बाहरी एजेंसियों द्वारा भारत में दंगे कराने की साजिश हो सकती है। प्रवक्ता सरदार सतपाल सिंह मीत ने कहा कि पहले हिंदू परिवारों के बच्चे को सिख बनाया जाता था ताकि देश और धर्म की रक्षा की जा सके। इस दौरान सरदार सुरिंदर सिंह मोनू बख्शी ने कहा कि दिल्ली स्थित गुरुद्वारा शीशगंज में कश्मीर से आए पंडित कृपा राम ने गुरु तेग बहादुर की शहादत को याद किया। उन्होंने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपनी जान दी। गुरु तेग बहादुर को ‘हिंद की चादर’ के रूप में सम्मानित किया जाता है। वरिष्ठ अधिवक्ता सरदार जसबीर सिंह राजू ने भाई दयाला, भाई सती दास और भाई मती दास की शहादत को याद करते हुए कहा कि उनका बलिदान हमारे लिए अनमोल है। सरदार तेजपाल सिंह अध्यक्ष गुरुद्वारा सदर ने सिख इतिहास को गौरवमयी बताते हुए कहा कि यह इतिहास तलवार की नोक और खून की स्याही से लिखा गया है जिस पर भारतीयों को गर्व है। सरदार जसबीर सिंह राजू, सरदार सतपाल सिंह मीत और सरदार सुरिंदर सिंह मोनू बख्शी ने संयुक्त रूप से यह संदेश दिया कि हमें एक-दूसरे के धर्म और धार्मिक चिन्हों का सम्मान करना चाहिए। सरदार हरपाल सिंह राना, प्रदेश सचिव यूनाइटेड सिख एसोसिएशन ने कनाडा की जस्टिनट्रूडो सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह सरकार हिंदू-सिख एकता को कमजोर करने की साजिशों में लिप्त है। जिसे सिख समाज पूरी तरह से नकारता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े