Drishyamindia

कन्नौज में टीचर ने नाबालिग छात्रा को छेड़ा:शिकायत करने पहुंचे पिता को कॉलेज में प्रबंधक और प्रिंसिपल ने पीटा, 3 गिरफ्तार

Advertisement

कन्नौज के एक गांव में रहने वाली इंटर की नाबालिग छात्रा (16) को फाइल बनवाने के बहाने टीचर ने कॉलेज के दूसरे रूम में बुलाया। जहां उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ की। छात्रा ने घर जाकर पिता को घटना बताई तो वह शिकायत लेकर कॉलेज पहुंच गए। यहां प्रबंधक और प्रिंसिपल के साथ मिलकर टीचर ने उनकी पिटाई कर दी। आइए जानते हैं पूरा मामला… मामला ठठिया थाने की औसेर चौकी क्षेत्र के एक गांव की है। जहां के रहने वाले एक किसान की 16 वर्षीय बेटी पड़ोस गांव के एक प्राइवेट इंटर कॉलेज में 12वीं की छात्रा है। आरोप है कि कॉलेज में पढाई के वक्त टीचर विकास ने उसकी फाइल देखी, जोकि अधूरी थी। ऐसे में टीचर ने उससे कहा कि फाइल कंप्लीट नहीं करोगी तो प्रैक्टिकल में नंबर कम आएंगे। इसके बाद वह फाइल कंप्लीट कराने के बहाने से छात्रा को खाली रूम में ले गया। कमरे में आरोपी शिक्षक ने छात्रा के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। टीचर की हरकतों का विरोध करते हुए छात्रा अपने घर चली गई और परिजनों को घटना के बारे में बताया। गुस्साए पिता शिकायत करने कॉलेज पहुंच गए। छात्रा के पिता की बात सुनते ही प्रबंधक और प्रिंसिपल आग बबूला हो गए। आरोपी टीचर के साथ मिलकर उन्होंने छात्रा के पिता की कॉलेज में ही पिटाई कर दी और धमकी देते हुए भगा दिया। इस मामले को लेकर छात्रा के पिता ने औसेर चौकी में तहरीर दी। मामले को सुलटाने के प्रयास में पुलिस ने निकाल दिया एक दिन सूत्रों की मानें तो छात्रा से छेड़छाड़ की घटना एक दिन पुरानी है। औसेर चौकी में छात्रा के पिता की तहरीर लेने के बाद पुलिस ने आरोपियों को पूछताछ के लिए चौकी बुलाया। यहां छात्रा और उसके पिता पर समझौते का दबाव बनाया गया। 1 लाख रुपए का लालच भी दिया गया, लेकिन मामले को दबाया नहीं जा सका। गुरुवार दोपहर बाद मामला ठठिया थाने में पहुंच गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी टीचर, प्रबंधक और कॉलेज प्रिंसिपल को हिरासत में ले लिया। SO बोले, छात्रा के बयान के बाद तय होगी कार्रवाई मामले को लेकर ठठिया थानाध्यक्ष अरुण चौधरी ने बताया कि टीचर पर छेड़छाड़ का आरोप है,। बाकी 2 लोगों पर मारपीट के आरोप हैं। फिलहाल टीचर को हिरासत में रखा है। अन्य 2 लोगों को नोटिस दिया गया है। उनकी गिरफ्तारी नहीं बनती। हालांकि बाद में उन्होंने स्वीकार किया कि तीनों को अरेस्ट किया गया है। दो लोगों ने टीचर का सहयोग किया है। उनका कहना है कि शुक्रवार को कोर्ट में पीड़िता के बयान दर्ज होंगे। जिसके बाद अन्य दोनों पर आरोप तय होंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े