कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तेराजाकेट कस्बे में बुधवार देर शाम एक सड़क हादसा हो गया। हाइवे पर किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए। घटना के बाद राहगीरों ने घायलों को तड़पता देख पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से गुरसहायगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां एक व्यक्ति को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान कन्नौज के गोलकुआं निवासी उमेश चन्द्र कटियार के रूप में हुई है। वहीं, मृतक के साथ बाइक पर सवार रामकिशोर (गुरसहायगंज के रामनगर मोहल्ला निवासी) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज जारी है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दी। कुछ देर बाद परिजन अस्पताल पहुंचे और शव को ले गए।
Post Views: 5