Drishyamindia

कपड़ा उद्योग को मिले कुशल कारीगर:भाजपा अल्पसंख्यक अध्यक्ष ने रामपुर में बांटे प्रमाण पत्र, 1.30 लाख को मिला प्रशिक्षण

Advertisement

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने रामपुर में समर्थ योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। स्वार तहसील के नरपत नगर स्थित जिया मैरिज हॉल में गुलशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल भी मौजूद रहे। सिद्दीकी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 2017 में शुरू की गई समर्थ योजना कपड़ा उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य वस्त्र मंत्रालय के माध्यम से कारीगरों को कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर प्रदान करना है। उपाध्यक्ष सूर्यप्रकाश पाल ने सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि अब तक लगभग 1.30 लाख लोगों को प्रशिक्षित किया जा चुका है, जिनमें से करीब 80,000 लोगों को रोजगार मिल चुका है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसाइटी के प्रदेश सचिव वसीम खान ने की, जबकि संचालन मोर्चा के राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी फैसल मुमताज ने किया। कार्यक्रम में मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. असलम, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष इंतेजार हुसैन, क्षेत्रीय मंत्री अमृता रंधावा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े