Drishyamindia

कमलदत्त शर्मा से मिले सेंट्रल मार्केट व्यापारी:बताई समस्या, कहा हजारों लोग हो जाएंगे बेरोजगार

Advertisement

मेरठ में सेंट्रल मार्केट के ध्वस्तीकरण के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद व्यापारी परेशान हैं। व्यापारी जनप्रतिनिधियों से अपना दर्द साझा करते हुए मदद मांग रहे हैं। जनप्रतिनिधि सरकार तक व्यापारियों की बात पहुंचाएं और उनकी मदद करें।
रविवार को सेंट्रल मार्केट व्यापार संघ के व्यापारी विधायक प्रत्याशी रहे कमलदत्त शर्मा से मिलने पहुंचे। हजारों परिवार हो जाएंगे बेरोजगार
भाजपा नेता और व्यापारी नेता कमलदत्त शर्मा को व्यापारियों ने पूरा मामला बताते हुए अपनी पीड़ा बताई। कहा अगर बाजार ध्वस्त हो गया तो हजारों परिवार रोजी-रोटी को मोहताज हो जाएंगे।
सरकार को इसमें व्यापारियों की मदद करना चाहिए। इस मामले में बीच का रास्ता निकालना चाहिए ताकि व्यापारियों का भी अहित न हो, हजारों लोगों का रोजगार बच जाए। व्यापारियों ने सेंट्रल मार्केट के खिलाफ कोर्ट के आदेश को लेकर कमल दत्त शर्मा से अपनी समस्या बताइए।
कमल दत्त शर्मा ने व्यापारियों की समस्या सुन कर मदद करने का आश्वासन दिया है। साथ में किशोर वाधवा, रजत गोयल, पुनीत शर्मा, राजीव गुप्ता, सोमपाल सिंह और रजत अरोड़ा मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े