Drishyamindia

कमिश्नर ने देर रात रैन बसेरे का किया निरीक्षण:जरूरतमंद को बांटे कंबल, जिला अस्पताल के रैन बसेरा में कंबल न मिलने पर लगाई फटकार

Advertisement

गोंडा में शीतलहर का असर बढ़ते ही प्रशासन एक्टिव हो गया है। देवीपाटन मंडल के कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील ने देर रात अचानक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। महिला अस्पताल चौराहा, जिला अस्पताल और रेलवे स्टेशन जैसे प्रमुख स्थलों पर पहुंचकर कमिश्नर ने असहाय और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। रैन बसेरों का निरीक्षण और व्यवस्थाओं की पड़ताल
कमिश्नर ने कई रैन बसेरों का निरीक्षण किया। अम्बेडकर चौराहा से रेलवे स्टेशन तक पैदल चलकर रिक्शा चालकों, ठेलेवालों और फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को कंबल बांटे। उन्होंने रैन बसेरों में सोलर हीटर की व्यवस्था का जायजा लिया, जहां सात बेड पर तीन लोग ठहरे हुए मिले। ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। गोंडा जिला चिकित्सालय के रैन बसेरे में कंबल की कमी पर कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी जताई। प्रबंधक को तत्काल सुधार के निर्देश दिए और सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को कहा। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के हर प्रमुख स्थल पर अलाव की पुख्ता व्यवस्था की जाए। जरूरतमंदों को कंबल वितरण में कोई लापरवाही न हो। साथ ही, जिलाधिकारियों, उप जिलाधिकारियों और तहसीलदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में राहत कार्य सुनिश्चित करने के आदेश दिए। इस मौके पर एडीएम आलोक कुमार और नायब तहसीलदार सदर भी मौजूद रहे। प्रशासन की ओर से यह कदम जिले में बढ़ती ठंड से राहत देने के लिए उठाया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े