Drishyamindia

कम्पोजिट स्कूल में जग छूने पर दलित छात्रों की पिटाई:परिजनों का आरोप, टीचर ने बाबा साहेब पर अभद्र टिप्पणी की, कहती हैं- इनसे घृणा आती

Advertisement

मैनपुरी में एक कम्पोजिट स्कूल की टीचर ने पानी का जग उठाने पर दलित छात्र-छात्राओं की पिटाई की। पिटाई की वजह से छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं। 1 छात्रा के पैर में फ्रैक्चर भी हो गया है। टीचर ने बच्चों को जातिसूचक शब्द बोले। साथ ही बाबा साहेब के लिए अभद्र टिप्पणी की। बच्चों के परिजनों का कहना है, टीचर आए दिन बच्चों के साथ ऐसे ही मारपीट करती है। उनकी जाति को लेकर टिप्पणी करती है। ऊंची जाति वाले बच्चों को कुछ नहीं कहती है। टीचर का नाम अनीता गुप्ता है। वो स्कूल में टीचर है। परिजनों ने टीचर पर लगाए गंभीर आरोप ये मामला कुरावली विकासखंड क्षेत्र के गांव में स्थित सरकारी कम्पोजिट स्कूल का है। करीब 10 दिन पहले बच्चों की पिटाई की गई थी। गुरुवार को मामला सामने आया है। जब परिजनों को बच्चों की पिटाई की जानकारी मिली तो वो लोग हंगामा करने लगे। उन लोगों ने टीचर पर गंभीर आरोप लगाए। साथ ही बच्चों की चोटें भी दिखाई। परिजनों का कहना है कि आए दिन उनके बच्चों को किसी न किसी वजह से पीटा जाता है। मैडम हम लोगों से बहुत चिढ़ती हैं- छात्र परिजनों ने बताया, टीचर अनीता कहती है, ये बाबा साहेब का है, इसे हमें घृणा आती है। ये किसका फोटो लगा रखा है, इसको हटाओ। अगर हमारे बच्चे खाना पकड़ लें तो कहती है, दूर-दूर जा, दूर भगाती है। अपने आप को छूने नहीं देती है। ऊंचे लोगों के बच्चों को हटा दिया है और हमारे बच्चों को मारा है। छूआ-छूत की वजह से 6-7 बच्चों को मारा है। बच्चे बहुत डरे हुए हैं। एक का तो पैर भी टूट गया। हमारे बच्चे प्राइमरी पाठशाला में पढ़ते हैं। ये मैडम हमारे बच्चों को कई बार मार चुकी हैं। इतना मारा है बच्चों को कि उनका चलना भी मुश्किल है। बच्चों से मैडम कहती है, तुम लोग छोटे हो, क्यों यहां पढ़ने आते हो। वहीं एक छात्रा ने बताया, मैंने जग छू लिया तो मैडम ने मारा है। मैडम हम लोगों से बहुत चिढ़ती हैं। डंडे से पिटाई करती हैं। मुझे इस मामले की जानकारी नहीं- BSA बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता ने कहा, मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है। अभी आपके जरिए पता चला है। टीम भेजकर मामले की जांच कराई जाएगी। अगर मामला सही पाया गया तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। यह खबर भी पढ़ें- झांसी जेलर पर हमला करने वाले का एनकाउंटर:पैर में लगी गोली, पुलिस ने घेर कर 20 मिनट फायरिंग की झांसी में जेलर पर हमला करने वाले को पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मार दी। बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। आरोपी की पहचान सुमित के रूप में हुई है। वह हिस्ट्रीशीटर का बेटा है। जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता पर 14 दिसंबर को हमला हुआ था।​​​​​​​ एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने कहा- गुरुवार को नवाबाग थाने की पुलिस को जानकारी मिली कि सुमित सुकुवां-ढुकवां कॉलोनी के पीछे जंगल में छिपा है। पुलिस ने जंगल की घेराबंदी की। इसके बाद सुमित ने फायरिंग कर दी। ​​​​​​यहां पढ़ें पूरी खबर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े