Drishyamindia

कल्कि विष्णु मंदिर में रामलला प्राण-प्रतिष्ठा का वार्षिकोत्सव:संभल में 551 दीपों से रौशन हुआ परिसर, DM ने भी जलाई आस्था की लौ

Advertisement

संभल के प्रसिद्ध श्रीकल्कि विष्णु मंदिर में रामलला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर कल्कि भक्तों ने 551 दीप प्रज्वलित किए। डीएम ने कल्कि मंदिर पहुंचकर दीप प्रज्वलित किया और भगवान श्रीकल्कि के दर्शन किए, बच्चों के द्वारा बनाई गई रंगोली को भी देखा, मंदिर महंत से बातचीत कर भगवान श्रीकल्कि और मंदिर के महत्व को समझा। शनिवार को संभल की सदर कोतवाली संभल क्षेत्र के मौहल्ला कोट पूर्वी स्थित प्राचीन श्रीकल्कि विष्णु मंदिर में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के 1 वर्ष होने पर दीप प्रज्वलित किए गए, वहीं भजन कीर्तन करने के बाद प्रसाद का वितरण हुआ। देखें 4 तस्वीरें… कल्कि मंदिर में दर्शन करने के लिए डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया, सीडीओ गोरखनाथ भट्ट, एसडीएम वंदना मिश्रा, पालिका ईओ डॉ. मणिभूषण तिवारी, पतंजलि रिसर्च सेंटर की एचओडी डॉ. रश्मि, डॉ. धर्मवीर शर्मा ने दर्शन किए। रामलला की प्रार्थना प्रतिष्ठा पर बच्चों के द्वारा बनाई गई रंगोली को देखा और डीएम सहित सभी अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित किए गए, वहीं उनके बाद कल की भक्तों ने भी दीप प्रज्वलित किए। आचार्य पं. शोभित शास्त्री ने बताया कि प्राचीन कल्कि विष्णु पर भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूर्ण होने पर दीपोत्सव के अवसर पर सैंकड़ो दीप प्रज्वलित किए गए, इस अवसर पर जिलाधिकारी भी मौजूद रहे। श्रद्धालु दीपा वार्ष्णेय ने बताया कि आज भगवान राम का जन्मोत्सव आज के दिन अयोध्या में श्रीराम पधारे थे, तो उसके अवसर पर दीप प्रज्वलित करके दीपावली मनाई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े