फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ मोहल्ला भोलेपुर में ईडी की टीम ने कल्पतरु की पूर्व प्रबंधक सुमन लता के आवास पर छापा मारा। टीम ने परिजनों से अलग-अलग पूछताछ की और उनके मोबाइल कब्जे में लिए। देर रात ईडी की टीम कल्पतरु कंपनी के भवन पहुंची। वहां जांच-पड़ताल के लिए मोबाइल की रोशनी का इस्तेमाल किया। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। कंपनी भवन पर कब्जे का मामला सुमन लता ने बताया कि ईडी कंपनी के भवन को लेकर जांच करने आई थी। आरोप है कि कुछ लोगों ने फाइनेंस कंपनी के भवन पर कब्जा कर लिया है। स्थानीय लोगों का दावा है कि कंपनी ने उनकी रकम गबन की है, जिसके चलते उन्होंने भवन पर कब्जा किया है। सुमन लता से जब सवाल किया गया तो उन्होंने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि ईडी उन्हें पकड़ने नहीं आई है। यह कार्रवाई कंपनी के भवन और गबन के आरोपों से संबंधित है। मोहल्ले में चर्चा है कि ईडी की कार्रवाई से पहले, दो युवकों ने सुमन लता के आवास की रेकी की थी। उन्होंने घर के बारे में जानकारी जुटाई, जिसके बाद यह छापा मारा गया। किराएदार भी बना सिरदर्द मकान में रह रहे किराएदार ने आवास खाली करने से इनकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि किराएदार से भी कोई विवाद चल रहा है, जिसे लेकर स्थिति और उलझी हुई है। ईडी की कार्रवाई के बाद भोलेपुर में दहशत फैल गई। लोग घरों में दुबक गए और मोहल्ले में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। इस घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। नीचे देखें खबर से जुड़ी तस्वीर…