वीर बाल दिवस पखवाड़ा 22 से 26 दिसंबर तक विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। शनिवार को भाजपा के कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में वीरबाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। सभी जिलों में होंगे विशेष कार्यक्रम
क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि वीर बाल दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत सभी मंडलों और जिलों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह अवसर हमारे इतिहास और संस्कृति को सम्मानित करने का एक महत्वपूर्ण क्षण है। सुबह 11 बजे पहुंचेंगे कानपुर
वीरबाल दिवस पखवाड़ा का शुभारंभ 22 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा कानपुर में किया जाएगा। मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि मौर्य सुबह 11 बजे कानपुर पुलिस लाइन पहुंचेंगे। वहां से वे गुमटी गुरुद्वारा जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। यहां आयोजित कार्यक्रमों में भी करेंगे शिरकत
इसके बाद डिप्टी सीएम ओंकारेश्वर विद्यालय, नेहरू नगर में आयोजित एक गोष्ठी को संबोधित करेंगे। बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों को उनके दायित्व सौंपे। बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी, सुनील तिवारी, पवन प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष दीपू पांडे, शिवराम सिंह, अनिल दीक्षित, अजीत सिंह छाबड़ा आदि रहे। वीर बाल दिवस पर अयोजित हुआ कार्यक्रम वीर बाल दिवस पर प्रभात फेरी, भजन कीर्तन, डिजिटल प्रदर्शनी, संगोष्ठी , प्रतियोगिताएं और अटूट लंगर के कार्यक्रम हुए। भाजपा कानपुर दक्षिण जिला इकाई ने गोविंद नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वीर बाल दिवस मनाया। इस दौरान सिख धर्म के चौथे गुरु गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के अदम्य साहस,त्याग, शौर्य, देशप्रेम और बलिदान को याद किया गया। उनके बलिदान के वृतांत को डिजिटल प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाया गया।