Drishyamindia

कल से शुरू होगी बोर्ड परीक्षा, सभी व्यवस्थाएं पूरी:श्रावस्ती में 49 केंद्रों पर 22 हजार से ज्यादा छात्र देंगे परीक्षा, CCTV से रहेगी नजर

श्रावस्ती में 24 फरवरी से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां पूरी हो गई हैं। जिले में कुल 49 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर हाईस्कूल के 12,562 और इंटरमीडिएट के 9,871 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। परीक्षाओं को नकलविहीन और शांतिपूर्ण बनाने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन ने 3 जोनल मजिस्ट्रेट, 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 49 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की है। सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र का ओवरऑल इंचार्ज बनाया गया है। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वॉइस रिकॉर्डर लगाए गए हैं। परीक्षार्थियों को मोबाइल फोन, ब्लूटूथ और कैलकुलेटर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केंद्र से 200 मीटर की दूरी तक किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा के दौरान लगातार भ्रमण करेंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज के निर्देशों के अनुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े