Drishyamindia

कल से शुरू होगी यूपी बोर्ड परीक्षा:बलरामपुर में 67 केंद्रों पर 36 हजार से ज्यादा छात्र देंगे परीक्षा, सीसीटीवी से होगी निगरानी

बलरामपुर में कल से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिले में कुल 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें हाईस्कूल के 20,823 और इंटरमीडिएट के 15,323 विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी। हाई स्कूल की परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक होगी। इंटरमीडिएट की परीक्षा दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक चलेगी। परीक्षा 12 मार्च तक चलेगी। नकल रोकने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनकी निगरानी 24 घंटे की जाएगी। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के साथ प्रयागराज और लखनऊ से भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा। परीक्षा की निगरानी के लिए 3 जोनल, 9 सेक्टर और 67 स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। साथ ही 5 सचल दल भी बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। परीक्षार्थियों को किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं होगी। सघन चेकिंग के बाद ही उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा में गड़बड़ी या अफवाह फैलाने वालों पर यूपी सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को हुए सड़क दुर्घटना में हाई स्कूल के तीन छात्रों की मौत को ध्यान में रखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर मृदुल आनंद ने सभी विद्यालय के प्रबंधकों को विशेष निर्देश दिए हैं,कि इसका सभी व्यवस्थापक लोग ध्यान रखें और परिवार को सूचित करें कि कोई भी नाबालिग दो पहिया व चौपहिया वाहन का प्रयोग नहीं करेंगे, दो से अधिक सवारी बाइक पर नहीं करेंगे और जो बालिग है वह बिना हेलमेट का प्रयोग वाहन नहीं चलाएंगे। विशेष ध्यान रखा जाए इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक ने केंद्र व्यवस्थापकों और ड्यूटी में लगे अध्यापकों को भी बिना हेलमेट के वाहन न चलने के सख्त निर्देश दिए है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े