कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के मामले को अब जनता के सामने लाने का फैसला किया है। इसके लिए वे सप्ताह भर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेंगे, जिनमें दलित बस्तियों में चौपाल लगाकर पूरे मामले की जानकारी दी जाएगी। कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ. आंबेडकर का अपमान कर संघ और बीजेपी की मनुवादी मानसिकता उजागर कर दी है। महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने बताया कि कांग्रेस ने पीएम मोदी से अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है, लेकिन मोदी सरकार डॉ. आंबेडकर के अपमान को अपराध मानने को तैयार नहीं है। जिसको लेकर कांग्रेस 24 दिसंबर को बाबा साहब आंबेडकर सम्मान मार्च निकालेगी, जो साहबगंज के वाल्दा स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद शुरू होगा। यह मार्च चौक रिकाबगंज होते हुए सिविल लाइंस स्थित गांधी प्रतिमा पर समाप्त होगा। कांग्रेस जन विभिन्न दलित बस्तियों में चौपाल लगाकर भाजपा की कारगुजारी को उजागर करेंगे।यह जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया को दी। इस मौके पर राम करन कोरी, रेनू राय, राम अवध पासी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामेंद्र त्रिपाठी, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप रावत आदि मौजूद रहे।