Drishyamindia

कादीपुर कोतवाली पुलिस का हाथ दबंगों के साथ, विवादित जमीन पर पुलिस खड़ी होकर करवा रही निर्माण

ब्यूरो रिपोर्ट: बिपिन द्विवेदी

सुलतानपुर:जनपद के कादीपुर कोतवाली पुलिस का हाथ दबंगो के साथ ,जी हां कोतवाली क्षेत्र के बनके गाँव निवासी राम चरित्रर सिंह जो अपने पुश्तैनी जमीन पर निर्माण कार्य करा रहें है दबंग पट्टीदार की सूचना पर सुबह से कार्य रोकवाने के लिए कोतवाल के नेतृत्व में गाँव में जमी हुई है पुलिस ,जबकि उक्त निर्माण पर किसी प्रकार का स्थगनादेश नहीं था वही सौरभ सिंह का निर्माण कार्य पुलिस के मौजूदगी में सुबह से शाम पांच बजे तक जारी रहा। अवगत कराते चलें पीड़ित रामचरित्रर के पत्नी ललिता सिंह का मोबाइल फोन मौका स्थल पर खुशबू, अनीता महिला कास्टेबल ने जबरियन छीन कर चंदन सिपाही को दे दिया* यह मामला लगभग डेढ़ महीने से चल रहा है। कोतवाली कादीपुर पुलिस का पूरा अमला मैं फोर्स सहित पहुंच जाता है गांव वाले भी पुलिस के इस रवैए को देखकर काफी तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं की एक पक्ष पर पुलिस क्यों मेहरबान है और निर्माण कार्य करवा रही है जबकि रामचरित्रर सिंह के पूरे परिवार पर पुलिस ने एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए एफआईआर भी दर्ज कर दिया है पुलिस के इस रवैए से पीड़ित रामचरित्रर सिंह का पूरा परिवार काफी दुखित है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े