सिविल लाइंस एस्सेल किड्स स्कूल में स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया। स्पोर्ट्स डे पर में बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता के साथ, माता–पिता की दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें उत्साह व मस्ती के साथ बच्चों व पेरेंट्स ने हिस्सा लिया। आयोजन ने पूरे परिवार को एकजुट करने के साथ टीम भावना के प्रेरित किया। स्पोर्ट्स डे का शुभारंभ एस्सेल किड्स के निदेशक खालिद और प्रधानाचार्या शाजिया मंजर ने किया। कार्यक्रम में सबसे पहले नन्हें–मुन्ने बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दौड़ में कुछ बच्चों के कदम थके तो मौके पर मौजूद पेरेंट्स ने उन्हें उत्साहित किया, जिसके बाद कदम दोबारा नहीं डगमगाए। इस दौरान माता–पिता की दौड़ प्रतियोगिताओं भी आयोजित की गई, जिसमें 50 से अधिक पेरेंट्स ने हिस्सा लिया। पेरेंट्स को प्रतियोगिता में हिस्सा लेते देख बच्चों के चेहरों पर अलग चमक देखने को मिली। उन्होंने अपने पेरेंट्स को खूब प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में अंत में मुख्य अतिथि शारिक अराफात ने विजेता बच्चों व पेरेंट्स को पदक देकर सम्मानित किया। निदेशक खालिद ने कहा कि शिक्षकों की मेहनत और समर्पण ने इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया, जिससे सभी के मन में सुखद यादें बनी।