कानपुर के घाटमपुर के राहा गांव में कच्ची दीवार में सेंध लगाकर घर में घुसे चोरों ने अलमारी से नगदी समेत लाखों की कीमत के जेवरात चोरी कर लिए। इस दौरान वहीं पर दंपती सोते रहे, लेकिन उनको चोरों के घर में होने कि भनक तक नहीं लगी। पीड़ित ने घाटमपुर थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की तहरीर दी। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। चोरों ने घर का ताला तोड़ा
घाटमपुर थाना क्षेत्र के राहा गांव निवासी अवधेश सिंह ने घाटमपुर थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अज्ञात चोर ने उनके घर के पीछे बनी कच्ची दीवार में सेंध लगाकर घर में घुसे। इसके बाद चोरों ने कमरे के अंदर रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे 90 हजार रुपए की नगदी समेत लाखों के कीमत के जेवरात चोरी कर ले गए हैं। जब उन्हें घर में चोरी की घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने घाटमपुर थाने पहुंचकर घटना की तहरीर दी है। जानकारी मिलते मौके पर पहुंचे घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने परिजनों और पड़ोसियों से घटना की जानकारी जुटाई है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।