घाटमपुर के कटरा गांव में एक 18 वर्षीय युवती ने घर में अकेले रहते हुए आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान ट्रक चालक साहब सिंह की बेटी सोनम के रूप में हुई है। घटना उस समय हुई जब सोनम की मां शशि और दादी भूरी खेत में चारा लेने गई थीं। घर पर अकेली सोनम ने कमरे में पंखे से दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली। जब मां और दादी खेत से लौटीं और जानवरों को चारा देने के बाद कमरे में गईं, तो उन्होंने सोनम का शव फांसी के फंदे पर लटका देखा। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय के अनुसार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Post Views: 2