कानपुर सेंट्रल रेलवे पुलिस में तैनात जिक्स और सीजर प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के दौरान सुरक्षा के लिए तैनाती में रहेंगे। दोनों ही अपने-अपने कामों के महारथी हैं। लेकिन यह है कौन यह भी जानना जरूरी है। दरअसल कानपुर सेंट्रल स्टेशन के RPF सी आई बी में तैनात स्पेशल डॉग को सुरक्षा के लिए प्रयागराज भेजा जा रहा है। इनमें एक डॉग बेहतरीन ट्रैक्टर है, तो दूसरा डॉग स्नीफर हैं । कानपुर में इंस्पेक्टर CIB RPF अजीत तिवारी ने बताया की दोनों ही डॉग परिपक्व ट्रेनिंग के साथ तैयार किए गए हैं। प्रतिदिन इनकी 2 घंटे ट्रेनिंग कराई जाती है। प्रयागराज महाकुंभ में कानपुर से स्पेशली इन डॉग्स को प्रयागराज महाकुंभ में भेजा जा रहा है। इनमें से जिक्स डॉग लेब्राडार प्रजाति का है। तो दूसरा डॉग सीजर बेल्जियम शेफर्ड है। CIB,RPF इंस्पेक्टर अजीत तिवारी ने बताया की स्पेशली ट्रेनिंग में इनको दिल्ली से ट्रेन किया जाता है। यह अपने-अपने काम में बहुत माहिर होते हैं। जिस तरह से जिक्स डॉग बम को ढूंढने में मास्टर है। इसी तरह से सीजर डॉग अपने काम में माहिर है सीजर एक ट्रैक्टर डॉग है। इंसान या चीजों को ट्रैक करने में इसकी 5 किलोमीटर तक सूंघने की क्षमता है । जिक्स और सीजर डॉग की डाइट की बात की जाए तो उनकी पूरी डाइट गृह मंत्रालय द्वारा निर्देशित गाइडलाइन के हिसाब से पूरी की जाती है। इनको पेडीग्री के साथ कैल्शियम और विटामिन दिया जाता है। कैल्शियम विटामिन के कैप्सूल दिए जाते हैं। लेकिन डॉग्स को निर्देशित डाइट के अलावा और कुछ नहीं दिया जाता है। डॉग को मांस भी नहीं खिलाया जाता। उन्होंने बताया कि मुताबिक प्रति डॉग पर एक महीने में 20000 रुपए खर्च किए जाते हैं। जिक्स और सीजर का प्रति महीना हेल्थ चेकअप कराया जाता है। हर साल इनका वैक्सीनेशन भी कराया जाता है।